Saturday, 9 September 2023
Thursday, 11 May 2023
Wishing You all happy National Technology Day 2023
Tuesday, 28 February 2023
Scientific awareness rally organized on the occasion of National Science Day
Monday, 16 January 2023
Jharkhand's Alok Kumar Chaudhary honored with the highest National Youth Award of the Nation
Wednesday, 22 December 2021
Quiz Question for 2nd National Quiz Competition 2021
Tuesday, 14 December 2021
Invitation to inauguration event of 2nd National Science Gaming Competition 2021
Sunday, 12 December 2021
How to participate in the National Quiz Competition 2021
Click here to Join the Digital Event of the 2nd National Quiz Competition 2021
2nd National Quiz Competition 2021
Friday, 14 May 2021
Sunday, 21 March 2021
Celebrate you birthday with nature, will enjoy more: Plant a tree that day that will be big celebration
(World Forestry Day special 21 March )
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आलोक कुमार चौधरी ने जन्मदिन के अवसर पर संस्थान में पौधरोपण कर एक महत्वपूर्ण जागरूकता का काम किया है। आलोक ने बताया कि जन्मदिन को यादगार बनाने और लोगो को वृक्षारोपण करने को जागरूक करने का इससे अच्छा मौका नही मिल सकता| अभी के विकराल स्थिति में कम से कम जन्मदिन के दिन पौधरोपण की न सिर्फ बात बल्कि पौधरोपण जरूर करना चाहिए। इस जागरूकता आयोजन में संसथान के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ खेमलाल महतो ने बताया कि एनएसएस पौधरोपण द्वारा प्रकृति का श्रृंगार करता है और प्रदूषण भरे अभी के माहौल में वृक्षारोपण कितना जरूरी है, आप सभी जानते ही है। मौके पर कई छात्र मौजूद थे जिन्होंने आने जन्मदिन पर पौधरोपण की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के दौरान प्रो अर्चना रीना धान, प्रो दयानंद, प्रो रविंद्र भगत आदि भी इस जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद थे।
Sunday, 28 February 2021
Aryabhatt science club Ranka participated at the National Science Day event at IIT Indore
Wednesday, 13 January 2021
स्वामी विवेकानंद के 158वीं जयंती पर युवा महोत्सव का क्लब द्वारा हुआ आयोजन
Wednesday, 23 December 2020
NASA Launched special scientific and astronomical calendar for NASA lover
Monday, 7 December 2020
Quiz competition on National Energy Conservation Day with certificate
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (14 दिसंबर) के अवसर पर विपनेट क्लब्स के द्वारा चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगें।
1. चित्रकला प्रतियोगिता -
ऊर्जा के महत्त्व एवं संरक्षण को दर्शाते हुए चित्र बनाना है, चित्र के साथ आपको 2 फोटो लेकर नीचे दिए गूगल फॉर्म में अपलोड करना है| पहली फोटो/सेल्फी में प्रतियोगी के साथ आधे बने हुए चित्र की फ़ोटो लेना है एवं दूसरी फोटो में आपको पूर्ण चित्र की स्पष्ट फ़ोटो लेना है| ड्राइंग शीट में सबसे नीचे राइट कार्नर पर अपना नाम अवश्य लिखें। अंतिम तिथि 14 दिसंबर है| चित्र अपलोड करने हेतु लिंक निम्नानुसार है -
https://forms.gle/kJH7evHRpXpNoL8Q6
2. स्लोगन प्रतियोगिता-
ऊर्जा संरक्षण के संदर्भ में मौलिक स्लोगन नीचे दी गई लिंक पर जाकर लिखिए। प्रविष्टि की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। एक से अधिक प्रविष्टि मान्य है।
https://forms.gle/CtZtdXnGFBaGkRUL9
3. ऑनलाइन क्विज -
ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता दिनांक 14 दिसंबर को शाम 7:00 - 7.30 बजे होगी। ऑनलाइन क्विज की लिंक 7.00 बजे ग्रुप में उपलब्ध कराई जाएगी। 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा ।
💠उपरोक्त प्रतियोगिताएं निम्न तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी-
1. कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थी (जूनियर समूह)
2. कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी (सीनियर समूह)
3. शिक्षकों एवं उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य सभी व्यक्तियों के लिए।
संयोजक:-
संतोष कुमार मिश्रा, कल्पना चावला विज्ञान क्लब,
शहडोल VP- MP-0150
डॉ प्रशांत भावसार, कल्पना चावला साइंस क्लब,
सेगांव, खरगोन VP- MP-0154
नरेन्द्र कर्मा, रोनोल्ड रॉस साइंस क्लब, मोठापूरा,
खरगोन VP- MP-0147
श्रीमती रचना भावसार, न्यू विजन साइंस क्लब,
घोटिया, खरगोन VP- MP-0155
मार्गदर्शक:
डॉ अरविंद रानाडे
वैज्ञानिक "F", विज्ञान प्रसार (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत स्वायत्त संस्था) एवं विपनेट की पूरी टीम।
अधिक जानकारी के लिए निम्न संपर्क पर व्हाट्सएप संदेश भेजें -9575807094
Thursday, 26 November 2020
Online Painting competition on Hamara Samvdhan, Hamara Abhiman by Regional Museum of Natural History, Bhubaneswar
Online Quiz competition on Hamara Samvdhan, Hamara Abhiman by RG Regional Museum of Natural History