Monday 7 December 2020

Quiz competition on National Energy Conservation Day with certificate

Quiz competition on National Energy Conservation Day with certificate, free quiz with certificate, opportunity portal, National Energy Conservation

 Quiz competition on National Energy Conservation Day with certificate


राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (14 दिसंबर) के अवसर पर विपनेट क्लब्स के द्वारा चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता तथा ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगें। 


1. चित्रकला प्रतियोगिता

ऊर्जा के महत्त्व एवं संरक्षण को दर्शाते हुए चित्र बनाना है, चित्र के साथ आपको 2 फोटो लेकर नीचे दिए गूगल फॉर्म में अपलोड करना है| पहली फोटो/सेल्फी में प्रतियोगी के साथ आधे बने हुए चित्र की फ़ोटो लेना है एवं दूसरी फोटो में आपको पूर्ण चित्र की स्पष्ट फ़ोटो लेना है|  ड्राइंग शीट में सबसे नीचे राइट कार्नर पर अपना नाम अवश्य लिखें। अंतिम तिथि 14 दिसंबर है| चित्र अपलोड करने हेतु लिंक निम्नानुसार है -  

https://forms.gle/kJH7evHRpXpNoL8Q6


2. स्लोगन प्रतियोगिता-  

ऊर्जा संरक्षण के संदर्भ में मौलिक स्लोगन नीचे दी गई लिंक पर जाकर लिखिए। प्रविष्टि की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। एक से अधिक प्रविष्टि मान्य है।

https://forms.gle/CtZtdXnGFBaGkRUL9


 3. ऑनलाइन क्विज

ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता दिनांक 14 दिसंबर को शाम 7:00 - 7.30 बजे होगी। ऑनलाइन क्विज की लिंक 7.00 बजे ग्रुप में उपलब्ध कराई जाएगी। 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा । 


💠उपरोक्त प्रतियोगिताएं निम्न तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी- 

1. कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थी (जूनियर समूह)

2. कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी (सीनियर समूह)

3. शिक्षकों एवं उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य सभी व्यक्तियों के लिए। 


संयोजक:- 

संतोष कुमार मिश्रा, कल्पना  चावला विज्ञान क्लब,

शहडोल VP- MP-0150

डॉ प्रशांत भावसार, कल्पना  चावला साइंस क्लब,

सेगांव, खरगोन VP- MP-0154

नरेन्द्र कर्मा, रोनोल्ड  रॉस साइंस क्लब, मोठापूरा,

खरगोन VP- MP-0147

श्रीमती रचना भावसार, न्यू विजन साइंस क्लब,

घोटिया, खरगोन VP- MP-0155 


मार्गदर्शक

डॉ अरविंद रानाडे

वैज्ञानिक "F", विज्ञान प्रसार (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत स्वायत्त संस्था) एवं विपनेट की पूरी टीम।

अधिक जानकारी के लिए निम्न संपर्क पर व्हाट्सएप संदेश भेजें -9575807094

Aryabhatt Science

Author & Editor

For Science communication

2 comments: