Sunday 21 April 2019

Night Sky moon watch (Chandradarshan program organized by Science Club

Aryabhatt Science

Night Sky moon watch (Chandradarshan) program organized by Science Club on the Poornima (Full moon day)


Alok Kumar Chaudhary
Night sky moon watch by Science Club


Alok Kumar Chaudhary
Moon watch by Astronomical Telescope

Alok Kumar Chaudhary
         Moon watch by Astronomical Telescope

Aryabhatt Science Club Ranka Jharkhand organized a night sky moon watch Program (in local language Chandradarshan) on the occasion of full moon day poornima,which is an important astronomical event .In this program club tried to reach to the society with the various new fact and 5' Astronomical telescope of Vigyan Prasar on this famous day of full moon and also Hanuman Jayanti and Good Friday to reach to the society.This time this sky program organized by club in the centre of city which is Ranka Phatak on the 19th APR '19 and showed the moon to all passing man, students,bussinessman,shopkeeper and all others. All visitors enjoyed this activity of the Science Club in the coordination of club coordinator Alok Kumar Chaudhary and other members.Also some audience requested to organize this program again, so it will organise soon for all.



Invitation for Chandradarshan program 2019


Friday 19 April 2019

All are invited to sky watch activity on the occasion of full moon day

Aryabhatt Science

पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित चंद्रदर्शन कार्यक्रम में सभी का हार्दिक स्वागत है

आर्यभट्ट विज्ञान क्लब ने पूर्णिमा जो एक महत्वपूर्ण आकाशीय घटना है के दिन चंद्रदर्शन कार्यक्रम का निर्णय लिया है,जिसमे 5 इंच के आकाशीय दूरबीन (एस्ट्रोनॉमिकल टेलिस्कोप )द्वारा चन्द्रमा का दर्शन कराया जायेगा।और अगर संभव होगा तो आकाशीय गृह व् दिखाया जा सकता है।चूँकि आज के ही दिन दो अन्य महत्वपूर्ण दिवस हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे भी है इसलिए  यह कार्यक्रम रंका जे फाटक के पास आज दिनांक 19/04/2019 को सायं 6:30 को रखा गया है।जिसमे आकाशीय घटना में दिलचस्पी लेने वालों का हार्दिक स्वागत है।

अंतरिक्ष में भारतीय वैज्ञानिकों का कारनामा:


Saturday 6 April 2019

HOW to apply ISRO Young Scientist Program

Aryabhatt Science
How to apply forYUVIKA
Apply for ISRO YUVIKA

How to Apply ISRO Young Scientist Program (ISRO YUVIKA Program)

ISRO YUVIKA
Online Apply ISRO Yuvika

इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम छात्र हित में  इसरो द्वारा आरम्भ किया गया भहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए छात्रो में इसके लिए आवेदन के लिए बहुत उत्सुकता देखने को मिली ,जो न सिर्फ छात्रो ने नही थी बल्कि यह शिक्षकों और माता पिता में भी उतनी ही थी।इस पोस्ट में इसके बारे में ही जानेंगे।
इस प्रोग्राम में इसरो ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन स्वीकार किया।


ऑनलाइन माध्यम से आवेदन-

इस माध्यम से अप्लाई करने की लास्ट तिथि 20 मार्च या उससे पहले की थी। माध्यम से अप्लाई झरने के लिए आवेदक को इसका फॉर्म को डाउनलोड करके उसे प्रिंट करना था ।उसके बाद उसे अच्छे से पूरी जानकारी के साथ भरकर अपने प्रधानाध्यापक या प्राचार्य से अभिप्रमाणित करके उसे विद्यालय के जिले के  जिला शिक्षा अधिकारी को जमा करना था।इस आवेदन का फॉर्म का लिंक आर्यभट्ट वीज्ञान क्लब के यूट्यूब चैनल पर दिया गया था इर अभी भी है ।ऑफलाइन मध्यम का फॉर्म भरने का तरीका इस वीडियो में है। आप यूट्यूब ऑप्टटीन को क्लिक  करके चैनल को  subscibe कर सकते है ताकि ऐसा कोई भी अपडेट छूटे न। https://youtu.be/KNyCugopSGQ

ऑनलाइन माध्यम से आवेदन

इस माध्यम से आवेदन करने की तिथि 21 मार्च से आरंभ और 3 अप्रैल थी।और प्रोविशनल परिणाम की घोषणा 6 अप्रैल है।इसके लिए युविका के अप्लाई के लिए बने वेबलिंक पर जाकर रजिस्टर करना था ,अप्लाई करना था।अप्लाई करने के बाद जो जानकारी छात्र द्वारा भरी जातिवठी उसका एक आवेदन फॉर्म बन जाता था।इस आवेदन पत्र को छात्र को अपने प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर करवाकर पुनः इसे स्कैन करके लॉगिन करके उस वेबसाइट पर अपलोड करना था।इसके आवेदन के लिए बने वेबसाइट की लिंक वीज्ञान क्लब के यूट्यूब चैनल पर दे दिया गया था।ऑनलाइन अप्लाई के लिए बना वीडियो।



परिणाम

दोनों माध्यम से आवेदन देने वाले छात्रों का आवेदन पर विचार करने के बाद इसरो प्रोविशनली चयनित छात्रो का नाम अपने वेबसाइट पर पब्लिश करेगा ।इन छात्रों को आवेदन के समय दिए गये जानकारी को सत्य करने के लिए अपने सम्बंधित सभी प्रमाणित प्रमाण पत्रों को स्कैन करके मेल करना है।इस बारे में अधिक जानकारी हमारे दूसरे ब्लॉग इस पर है-
इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के लिए चयनित छात्रो का नाम हुआ जारी

इसरो युविका परिणाम || Result of ISRO YUVIKA Program || || Students selected for ISRO Young Scientist Program

Aryabhatt Science

See Student selected for ISRO Young Scientist Program (Result YUVIKA of ISRO)


 

इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के लिए चयनित छात्रो का नाम हुआ जारी।                    This article in English

Result
Source :ISRO yuvika program

Click here to get every info of YUVIKA on YT

जैसा की इसरो ने कहा था कि वह 6 अप्रैल को प्रावधिक (provisionally) चयनित छात्रो का नाम जारी करेगा , तो इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के लिए चयनित छात्रो /छात्राओं के नाम जारी कर दिया है। इस चयनित लिस्ट में सारे राज्य व् केंद्रशासित प्रदेशो के 3 छात्र व छात्राओं के नाम, पिता का नाम एवम विद्यालय का नाम है।Click below to download the selcted list of ISRO YUVIKA progeram-

Selected student list of ISRO young Scientist program


क्या है प्रावधिक (Provissionally) चयनित छात्रो के लिस्ट?

इसके अनुसार इस लिस्ट में वैसे अभ्यर्थी के नाम है जो योग्य तो पाये गये है परंतु उन्हें इसके लिए प्रमकन पत्र प्रस्तुत करने होंगे।उन्होंने जो भी फॉर्म भरते समय बताया है उसे प्रमाणित करने होगा।अतः इस लिस्ट में छपे नाम पूर्णतः चयनित च्छ्त्र नही हकी अगर वे प्रमाण पत्र प्रसतुत नही कर पाए तो किसी अन्य अभ्यर्थी को यह मौका दे दिया जायेगा।


कैसे भेजना है प्रमाण पत्र?

प्रमाण पत्र का असली कॉपी नहि भेजना है जबकि ,प्रमाण पत्र का अभिप्रमाणित फोटो को मेल करना है।इसके बारे में गाइड लाइन संभव है कि प्रोविशनली चयनित छात्रो को भेजा जाए ।फिर भी आपको सम्बंधित ईमेल आईडी दिया जक रहा है।

किसी भी असुविधा की स्थिति में नीचे कमेंट कर सकते है।