पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित चंद्रदर्शन कार्यक्रम में सभी का हार्दिक स्वागत है
आर्यभट्ट विज्ञान क्लब ने पूर्णिमा जो एक महत्वपूर्ण आकाशीय घटना है के दिन चंद्रदर्शन कार्यक्रम का निर्णय लिया है,जिसमे 5 इंच के आकाशीय दूरबीन (एस्ट्रोनॉमिकल टेलिस्कोप )द्वारा चन्द्रमा का दर्शन कराया जायेगा।और अगर संभव होगा तो आकाशीय गृह व् दिखाया जा सकता है।चूँकि आज के ही दिन दो अन्य महत्वपूर्ण दिवस हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे भी है इसलिए यह कार्यक्रम रंका जे फाटक के पास आज दिनांक 19/04/2019 को सायं 6:30 को रखा गया है।जिसमे आकाशीय घटना में दिलचस्पी लेने वालों का हार्दिक स्वागत है।
अंतरिक्ष में भारतीय वैज्ञानिकों का कारनामा:
0 comments:
Post a Comment