See Student selected for ISRO Young Scientist Program (Result YUVIKA of ISRO)
Source :ISRO yuvika program Click here to get every info of YUVIKA on YT जैसा की इसरो ने कहा था कि वह 6 अप्रैल को प्रावधिक (provisionally) चयनित छात्रो का नाम जारी करेगा , तो इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के लिए चयनित छात्रो /छात्राओं के नाम जारी कर दिया है। इस चयनित लिस्ट में सारे राज्य व् केंद्रशासित प्रदेशो के 3 छात्र व छात्राओं के नाम, पिता का नाम एवम विद्यालय का नाम है।Click below to download the selcted list of ISRO YUVIKA progeram- |
Selected student list of ISRO young Scientist program
क्या है प्रावधिक (Provissionally) चयनित छात्रो के लिस्ट?
इसके अनुसार इस लिस्ट में वैसे अभ्यर्थी के नाम है जो योग्य तो पाये गये है परंतु उन्हें इसके लिए प्रमकन पत्र प्रस्तुत करने होंगे।उन्होंने जो भी फॉर्म भरते समय बताया है उसे प्रमाणित करने होगा।अतः इस लिस्ट में छपे नाम पूर्णतः चयनित च्छ्त्र नही हकी अगर वे प्रमाण पत्र प्रसतुत नही कर पाए तो किसी अन्य अभ्यर्थी को यह मौका दे दिया जायेगा।कैसे भेजना है प्रमाण पत्र?
प्रमाण पत्र का असली कॉपी नहि भेजना है जबकि ,प्रमाण पत्र का अभिप्रमाणित फोटो को मेल करना है।इसके बारे में गाइड लाइन संभव है कि प्रोविशनली चयनित छात्रो को भेजा जाए ।फिर भी आपको सम्बंधित ईमेल आईडी दिया जक रहा है।
किसी भी असुविधा की स्थिति में नीचे कमेंट कर सकते है।
0 comments:
Post a Comment