Thursday 28 February 2019

Science Rally organised on National Science Day 2018

national science day 2018,national science day 2018 theme,national science day 2019 theme,national science day activities,international science day,national science day 2018 held in,international science day 2018,national science day facts

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर धूमधाम से आयोजित हुई विज्ञान रैली




 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका द्वारा विज्ञान दिवस मनाया गया | इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्हें भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता डॉक्टर सी वी रमन (चंद्रशेखर वेंकट रमन )के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया|और उन्हें उनके विज्ञान के क्षेत्र में योगदान को याद दिलाया गया |इस अवसर पर क्लब के सामान्य समन्वयक आलोक कुमार चौधरी ने उन्हें विज्ञान दिवस की महत्ता बताई |इस अवसर पर एक विज्ञान रैली का भी आयोजन किया गया ,जिसमें कन्या मध्य विद्यालय, रंका के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |इसमें मुख्यतः सेफ ड्राइव, सेव लाइफ;सेव वाटर ,सेव लाइफ ; बहुत सारे नारों के द्वारा लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई| मौके पर क्लब के अध्यक्ष अजीत कुमार पांडे ने रैली को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया| इस कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष मोहित चौधरी ,अविनाश कुमार ,हेमंत कुमार ,अकाश कुमार चौधरी आदि ने अपना योगदान दिया|


Post

Aryabhatt Science

Author & Editor

For Science communication

0 comments:

Post a Comment