राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर धूमधाम से आयोजित हुई विज्ञान रैली
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका द्वारा विज्ञान दिवस मनाया गया | इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्हें भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता डॉक्टर सी वी रमन (चंद्रशेखर वेंकट रमन )के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया|और उन्हें उनके विज्ञान के क्षेत्र में योगदान को याद दिलाया गया |इस अवसर पर क्लब के सामान्य समन्वयक आलोक कुमार चौधरी ने उन्हें विज्ञान दिवस की महत्ता बताई |इस अवसर पर एक विज्ञान रैली का भी आयोजन किया गया ,जिसमें कन्या मध्य विद्यालय, रंका के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |इसमें मुख्यतः सेफ ड्राइव, सेव लाइफ;सेव वाटर ,सेव लाइफ ; बहुत सारे नारों के द्वारा लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई| मौके पर क्लब के अध्यक्ष अजीत कुमार पांडे ने रैली को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया| इस कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष मोहित चौधरी ,अविनाश कुमार ,हेमंत कुमार ,अकाश कुमार चौधरी आदि ने अपना योगदान दिया|
Post
0 comments:
Post a Comment