APPLY FOR ISRO YOUNG SCIENTIST PROGRAM 2019
ISRO YOUNG SCIENTIST PROGRAM (SOURCE ISRO) Downlod ISRO Young Scientist Program form |
Full Article in English
क्या है इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम ?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भारत के लिए एक एक ऐसा संस्था है जिसे हम गर्व से देखते है| इसरो ने सरकार की दृष्टि "जय विज्ञान, जय अन्सुधान" के अनुरूप कार्य करते हुए इस वर्ष से स्कूली बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका नाम है "युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम" (युविका)। यह इसरो का स्टूडेंट आउटरीच प्रोग्राम है|इसरो का मानना है की युवा हमारे राष्ट्र के भविष्य के निर्माण खंड हैं। इस कार्यक्रम से युवाओं में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों अदि के बारे के रूचि जगाकर अंतरिक्ष गतिविधियों के उभरते क्षेत्रों में देश को बढ़ावा मिलेगा । इस प्रकार यह कार्यक्रम उन युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से है जो इससे उन्हें स्कूल में पढ़ी जाने वाली चीजों और अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में इसके वास्तविक अनुप्रयोग की सराहना करने में मदद मिलेगी।कब और कितने समय का होगा यह कार्यक्रम ?
समर रिसर्च प्रोग्राम की तरह ही कार्यक्रम गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लगभग दो सप्ताह की अवधि का होगा|इन दो सप्ताह में छात्रों को काफी कुछ सिखने को मिलेगा जो उन्हें वैज्ञानिक ढंग से सोचने पर मजबूर कर देगा| हालाँकि अभी इस कार्यक्रम की तिथि तय होनी बाकि है इसलिए हम आपको जानकी दे देंगे ,इसके लिए आप ऊपर दिए विकल्प से सब्सक्राइब कर सकते है|
APPLY FOR ISRO YOUNG SCIENTIST PROGRAM 2019
क्या क्या होगा कार्यक्रम में ?
यह कार्यक्रम चूँकि हैंडस एक्टिविटी पर आधारित है और इसमें छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञानं से सम्बंधित बहुत सारी चीजें बनाने सिखाया जायेगा,खासतौर पर सैटलाइट|इसरो का कहना है कि बच्चों द्वारा अच्छे बने सैटलाइट को अंतरिक्ष में भी छोड़ने का काम किया जायेगा| इसके अलवावा कार्यक्रम के मुख्य अंग प्रख्यात वैज्ञानिकों द्वारा अनुभव साझा करना,आमंत्रित वार्ता,विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के लिए विशेष सत्र,प्रयोगशाला का दौरा, व्यावहारिक और प्रतिक्रिया सत्र शामिल होंगे।कौन है इसके लिए योग्यताधरी?
इसरो के अनुसार इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के लिए वे छात्र योग्य है जो लोग 8 वीं कक्षा पूरी कर चुके हैं और वर्तमान में 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे है |हर साल इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रत्येक राज्य / केंद्र शासित प्रदेश से 3 छात्रों का चयन करना प्रस्तावित है। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र सम्मिलित है।
ReplyDeleteResult is awaited till March end.Can we fill the form .Kindly help us to get the form downloaden from which site.Thanks.
Yes you could .We have a you youtube channel for science communication where we have given all info regarding this.
Deletehttps://www.youtube.com/channel/UC8a1iQzt9hhFCYtMrC2rqMA?view_as=subscriber
Sir please download form from given link.and fill and go to District Education Officer of your district and submit to them ,much earlier.Each state can have different last date then contact your DEO.
ReplyDeleteI have filled the yuvika form online on survey monkey .Com a link provided will it will be considered or not
ReplyDeletePlease clarify !!!
I dont think surveymonkey is a proper site to online. But after 21 online option came by isro .So you appliy online is good but where it is important.
Deletehave filled the yuvika form online on survey monkey .Com a link provided will it will be considered or not
ReplyDeletePlease clarify !!!
I dont think surveymonkey is a proper site to online. But after 21 online option came by isro .So you appliy online is good but where it is important.
DeleteWe have a you youtube channel for science communication where we have given all info regarding this.
Deletehttps://www.youtube.com/channel/UC8a1iQzt9hhFCYtMrC2rqMA?view_as=subscriber
You told in text that the parameters of selection not out.... then when it will come?
ReplyDeleteI Wrote this article on 28 th feb so that time its not out.But We have a you youtube channel for science communication where we have given all info regarding this.
Deletehttps://www.youtube.com/channel/UC8a1iQzt9hhFCYtMrC2rqMA?view_as=subscriber
Do we have to submit the signed Application to the district education officer (DEO)
ReplyDeleteYes by apply offline applicatin form had to submit to DEO.
Delete