Thursday 4 October 2018

Vidyarthi Vigyan Manthan 2018

vvm question paper-vvm sample papers-vvm study material-vvm app download-vvm org in-vigyan manthan yatra-vigyan manthan yatra 2018 19-mp mission excellence vigyan manthan yatra-Vibha Jharkhand-NCERT Examination

Vidyarthi Vigyan Manthan 2018 Details


Vidyarthi Vigyan Manthan (VVM 2018)



  •     ____________________________________
  • बिषय- राष्ट्रस्तरीय क्विज विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2018 क्विज में भाग लेने हेतु निमंत्रण पत्र।
  • महाशय,
  • बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि विज्ञान में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान प्रसार (विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग ,भारत सरकार),राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद,नई दिल्ली(मानव संसाधन विकास विभाग ,भारत सरकार) और विज्ञान भारती मिलकर एक राष्ट्र स्तरीय क्विज का आयोजन कर रहे है, जिसे विद्यार्थी विज्ञान मंथन कहा जाता है।
  • छात्र जो विज्ञान में अभिरुचि रखते हो, इस क्विज में 100 ( सरकार द्वारा निर्धारित सौ रूपये मात्र ) देकर इस क्विज में भाग ले सकते है।दिव्यांग छात्रो को यह परीक्षा मुफ्त में भरने दिया जा रहा है।बिना बिलंब शुल्क के 10 अक्टूबर तक एवम बिलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक भरा जा सकता है।
  • परीक्षा 25 नवंम्बर (रविवार )को ऑनलाइन मोबाइल एप्प द्वारा 11:00 से 13:00 बजे (120 मिनट का) होगा और कुल 100 बहुविकल्पी प्रश्न करना होगा,छात्र खुद का स्मार्टफोन( मोबाइल) लेकर परीक्षा सेंटर पर आएंगे।परीक्षा में प्रश्न निम्न प्रकार होंगे-
  • 1.सम्बंधित कक्षा के NCERT  का गणित एवम विज्ञान-50 
  • 2.विज्ञान में भारतीय योगदान-20
  • 3.डॉ मेघनाड साहा और श्रीनिवास रामानुजन की जीवन कहानियां-20
  • 4लॉजिक और रीजनिंग -10
  • पुरस्कार-
  • विभिन्न स्तर पर विभिन्न पुरस्कार रखी गई है;
  • 1.राष्ट्रीय स्तर-राज्य के टॉप 2 छात्रो को राष्ट्रीय स्तर के कैम्प में भाग लेने का मौका मिलता है।वहाँ पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को क्रमशः 25000,15000 एवम 10000 रूपए ,प्रमाण पत्र के साथ मोमेंटो दिया जाता है।
  • 2.जोनल स्तर (Zone):हर जोन के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमशः 5000,3000 एवम 2000 रुपये से सम्मानित किया जाता है।
  • 3.राज्य स्तर-राज्य में टॉप 20 छात्रो को राज्य स्तर के कैम्प में मुफ्त भाग लेने का मौका मिलता है।वहाँ प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को प्रमाण पत्र ,5000,3000,एवम 2000 रूपए से सम्मानित किया जाता है।साथ ही मोमेंटक भी दिया जाता है।
  • 4.ज़िला स्तर-ज़िला स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।
  • 5.स्कूल लेवल-स्कूल लेवल पर हर क्लास के टॉप 3 छात्रो को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।जबकि प्रतिभागी की संख्या कम से कम 10 होनी चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए  ईमेल ascranka@gmail.com या वेबसाइट www.aryabhattscienceinfo.com पर संपर्क किया जा सकता है
  • सधन्यवाद



    Aryabhatt Science

    Author & Editor

    For Science communication

    0 comments:

    Post a Comment