Thursday 27 December 2018

क्विज में अच्छे प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

VVM felicitation , VVM 2019,Aryabhatt Science Club Ranka,Alok kumar Chaudhary

क्विज में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित


आर्यभट्ट विज्ञान क्लब द्वारा डिजिटल क्विज विद्यार्थी विज्ञान मंथन में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।मुख्यातिथि के रूप में मौजूद नेहरू युवा केंद्र ,रंका के स्वयमसेवक श्री अमरेंद्र कुमार , क्षितिज कंप्यूटर सेण्टर के निदेशक श्री रामानुज कुमार ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में छात्रो को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।क्लब के समन्वयक आलोक कुमार चौधरी और अध्यक्ष अजीत कु. पांडेय ने क्रमशः विद्यार्थी विज्ञान मंथन और आर्यभट्ट विज्ञान क्लब पर प्रकाश डाला।मौके पर सलीब के अविनाश कुमार एवम विभिन्न विद्यालयों के छात्र मौजूद रहे।

कौन हुए सम्मानित

इस सम्मान समारोह में जिला स्तर पर सीनियर और जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजन प्रसाद और आयुष कुमार के अलावा ज़िले में प्रतिभा सूची में स्थान पाने वाले आशीष कुमार ठाकुर,हेमंत कु. चौधरी, सचिन चौधरी और शाहरुख़ अंसारी सम्मानित किए गए।क्लब स्तर पर रिजवान अली ,साहिर अहमद,रोहित कुमार गुप्ता,जुनैद आलम, जयप्रकाश कुमार और साहिर अहमद भी पुरस्कृत किये गए।विद्यार्थी विज्ञान मंथन केंद्रीय टीम (नई दिल्ली) द्वारा क्लब के इस सराहनीय आयोजन के लिए क्लब के समन्वयक आलोक कुमार चौधरी, मुख्य सलाहकार रामानुज कुमार,कोषाध्यक्ष मोहित चौधरी और संसाधन प्रभारी अनिश कुमार गुप्ता को प्रमाण पत्र भेट किया
 

  
  

Aryabhatt Science

Author & Editor

For Science communication

0 comments:

Post a Comment