Tuesday 11 May 2021

ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता मे भाग लें : राष्ट्रीय सेवा योजना रामगढ़ कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित

NSS, NSS Activity, Online Quiz Competition, Online quiz with certificate, NSS VBU, NSS Vbu Event, Ramgarh college Quiz, free quiz competition, VBU

ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता मे भाग लें : राष्ट्रीय सेवा योजना रामगढ़ कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय  द्वारा आयोजित 



आयोजनकर्ता 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ 


प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें

1. झारखंड राज्य के किसी भी प्रतिष्ठान में पढ़ने वाला विद्यार्थी

 इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।

2. पूरे क्विज प्रतियोगिता को Quizzizz लिंक 

के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।

3. निर्धारित समय 15 मई 2021 को अपराहन 3:00 बजे लिंक प्रतियोगिता के लिए एक्टिव कर दी जाएगी.

4. क्विज में झारखंड और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े प्रश्नों को रखा गया है।

5. पंजीयन कराते समय सभी प्रतिभागी व्हाट्सएप ग्रुप से अनिवार्य रूप से जुड़ना सुनिश्चित करें।

6. प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

Registration







Aryabhatt Science

Author & Editor

For Science communication

1 comments:

  1. Bihar School Education Board has released the 12th Question Papers for the year 2022. (BSEB). The question papers from prior years are available in pdf format. Students studying for Inter examinations should practise model or sample papers to gain a sense of the types of Bihar Board 12th Question Paper 2022 questions that will be asked. They will gain familiarity with the marking structure and amount of questions by solving BSEB 12th Question Paper 2022. Furthermore, completing these Question Papers in the allotted time will aid pupils in boosting their problem-solving speed.

    ReplyDelete