Thursday 11 July 2019

Awareness Programme on Rapid Growing population

 Awareness Programme on Rapid Growing population

आर्यभट्टविज्ञान क्लब ,रंका के बैनर तले जनसंख्या दिवस(11 जुलाई) के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन क्लब द्वारा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में किया किया गया, जिसमे  शिक्षक , गणमान्य और छात्र -छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।क्लब के अध्यक्ष अजित कु. पांडेय और प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य और लोगो पर इसका प्रभाव  के बारे में विचार रखा। विद्यार्थियों को जनसंख्या से संबंधी वीडियो दिखाकर विषय को रुचिकर दृष्टि से रखा गया।क्लब के समन्वयक आलोक चौधरी ने बताया कि क्लब के गतिविधियों के कारण विज्ञान प्रसार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने पत्र भेजकर क्लब को सम्मानित करने के लिए अगस्त में राजकोट में आमंत्रित किया है।मौके पर मौजूद शिक्षिका शोभा कुमारी साधना कुमारी ने बढ़ती जनसंख्या की समस्या के मूल और क्षितिज कंप्यूटर के रामानुज कुमार,अविनाश कुमार ने इसके निदान पर अपने विचार रखे।


Aryabhatt Science

Author & Editor

For Science communication

0 comments:

Post a Comment