बच्चों की खुशियाली में बैंक ऑफ महाराष्ट्र सदैव अहम भूमिका निभाएगी : कल्याणी
देवघर (-----------------------------------------------) : स्थानीय साइंस एंड मैथेमैटिक्स डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के बैनर तले पूरे वर्ष भारतीय वैज्ञानिक सत्येन्द्र नाथ बोस की 125 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है । पूरे वर्ष भर में विद्यार्थियों के बीच उनसे सम्बंधित चित्रांकन, निबन्ध, भाषण, प्रश्नोत्तरी व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भारत के प्रायः सभी राज्यों में करने का निर्णय लिया गया है । साथ ही देश विदेश के 125 विज्ञानप्रेमियों को उनकी तस्वीर भी समर्पित की जा रही है । साथ ही पूरे वर्ष में 125 विजेताओं को एक वर्ष के लिए संस्था की ओर से दो लाख का जीवन-बीमा का लाभ भी दिया जा रहा है । इसकी शुरुआत कर दी गई है । इस वर्ष हाल में ही आयोजित सी. वी. रमन साइंस ओलिंपियाड के 22 विजेताओं को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खोलने और जीवन-बीमा का लाभ उठाने हेतु फॉर्म प्रदान कर दिया गया है, जिसमें बीमा हेतु जो राशि लगेगी, संस्था वहन करेगी। संस्था के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने जानकारी दी कि यूनिक कैरियर पब्लिक स्कूल, पोड़ैयाहाट के गणेश कुमार भगत, सोनी कुमारी व टीना कुमारी ; गीता देवी डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, भंडारकोला के आयुष राज, कनिष्का शरण व अभिलाषा शर्मा ; संत माइकल एंग्लो विद्यालय के अभिनव राज, यश कुमार, कुमार अभिनव, अर्चना कुमारी, अभिनव कुमार ; बड्स पैराडाइस स्कूल, चकाई के किशन कुमार, शुभा श्री व निशिका कुमारी ; सुप्रभा शिक्षा स्थली के आदित्य राज, मौसम प्रिया व अंतरिक्ष प्रज्ञा ; भारती विद्यापीठ के सम्यक राय, ज्योति कुमारी व दिशा कुमारी ; संत कोलम्बस स्कूल की कोमल वत्स एवं संत जेवियर्स हाई स्कूल के हर्ष राज का नाम शामिल है ।
मौके पर स्थानीय बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक कल्याणी चौधरी ने कहा- बच्चों की खुशियाली में बैंक ऑफ महाराष्ट्र सदैव साथ है । उन्होंने संस्था द्वारा विजेताओं को प्रदत्त इस बीमा के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों को साधुबाद दिया । उन्होंने कहा- ऐसे कार्यक्रमों से वैज्ञानिक सत्येन्द्र नाथ बोस को सच्ची श्रद्धांजलि एवं नव भारत निर्माण में संस्था अहम भूमिका निभा रही है । बैंक के कर्मी ऐसे पुनीत कार्यो में हमेशा योगदान देंगे ।
मौके पर उपस्थित साइंस फॉर सोसाइटी, देवघर के अध्यक्ष प्रो. रामनन्दन सिंह, संत माइकल एंग्लो विद्यालय के निदेशक डॉ. जय चन्द्र राज, देवघर जिला प्राइवेट स्कूल के सचिव प्रेम कुमार, बड्स पैराडाइस के प्राचार्य समीर कुमार दूबे, संत कोलम्बस के प्राचार्य गौरव शंकर, भारती विद्यापीठ की निदेशिका सुनीता सिंह, वेकसो इंडिया के कोषाध्यक्ष प्रभाकर कापरी, यूनिक कैरियर की प्राचार्या अर्पणा गुप्ता एवं उपस्थित अभिभावकों ने इस पुनीत कदम को काफी सराहा । पूरे कार्यक्रम में श्वेता कुमारी व मोहम्मद असरफ की अहम भूमिका रही ।
0 comments:
Post a Comment