हर चेहरे पर फबती है एक सुंदर सा मुस्कान :डॉ. प्रदीप
दन्त चिकित्सक दिवस पर डॉ. कृनिता सहित वतन के 11 चिकित्सकों को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान देने का ऐलान
![]() |
डॉ कृनिता मोटवाणी(महाराष्ट्र) |
![]() |
डॉ हुबर्ट गोम्स (गोवा) |
![]() |
डॉ शोमेश ग्रोवर (हरियाणा) |
![]() |
डॉ शलाका कादली व डॉ सौरभ कादली |
देवघर ( -------------------------------------) : स्थानीय विवेकानन्द शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा साइंस एंड मैथमेटिक्स डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के युग्म बैनर तले राष्ट्रीय दन्त चिकित्सक दिवस के अवसर पर वतन के स्वनामधन्य ग्यारह दन्त चिकित्सकों को " महात्मा गाँधी 150 वीं जयंती स्मृति दन्त चिकित्सक सम्मान "प्रदान करने का निर्णय लिया गया । विवेकानन्द संस्थान के केन्द्रीय अध्यक्ष सह साइंस आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने जानकारी दी कि इस वर्ष 2 अक्टूबर को अंडमान निकोबर में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह के दौरान महाराष्ट्र से मुंबई के डॉ. कृनिता मोटवाणी, डॉ. शलाका कादली एवं डॉ. सौरभ कादली, नागपुर के डॉ. हर्षवर्धन आर्या, अहमदाबाद, गुजरात के डॉ. अग्रवात, नई दिल्ली के डॉ. अरुण सेतिया, डॉ. सुनील खोसला, डॉ. अरुण ग्रोवेन एवं डॉ. गगन सभरवाल, गोवा के डॉ. हुबर्ट गोम्स तथा गुड़गांव, हरियाणा के डॉ. सोमेश ग्रोवर को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा । मौके पर डॉ. देव ने कहा- हर चेहरे पर फबती है एक सुंदर सी मुस्कान और मुस्कान को सुंदर बनाते हैं स्वस्थ दांत । कुछ सावधानियों को बरत कर हम अपने दांतों को स्वस्थ रख सकते हैं- अपने टूथब्रश को अक्सर बदलते रहें और नया टूथब्रश इस्तेमाल करें। नियमित रूप से फ्लॉस करना चाहिए । विटामिन सी और कैल्शियम युक्त उचित स्वास्थ्यपरक आहार के साथ मौसमी खाद्य पदार्थों और सब्जियों का सेवन जरूरी है । नियमित रूप से दांतों का चेकअप सभी के लिए जरूरी है । इस मौसम में हम कॉफी या चाय जैसे गर्म पेय क खूब सेवन करते हैं, जिसमें कैफीन होता है, इससे हमारे दांत खराब या कमजोर हो सकते हैं और उन पर दाग या कालापन हो सकता है, इसलिए दोनों का कम मात्रा में सेवन करने की चेष्टा करनी चाहिए ।
0 comments:
Post a Comment