Thursday 31 January 2019

Lecture cum farewell of math teacher

 Lecture cum farewell of math teacher



राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय रंका में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, गणित शिक्षक तथा स्काउट मास्टर रहे श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह का विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे उन्होंने गणित और स्काउटिंग में प्रयुक्त विभिन्न वैज्ञानिक तकनीक के साथ साथ अनुभव किये गए अपने जीवन के बारे में चाह्स्त्रों के बीच रखा। छात्रों ने उनकी बातें शालीनता के साथ सुनने और अपनाने की प्रेरणा ली। मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र अलावा अंचलाधिकारी, नजदीकी विद्यालय के शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहे। क्लब के समन्वयक आलोक क चौधरी  द्वारा उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 

Aryabhatt Science

Author & Editor

For Science communication

0 comments:

Post a Comment