झारखण्ड में पहली बार गुजरात के विशेषज्ञ द्वारा Math Skill Development Programme ,9 अगस्त को
आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका और ऑल इंडियन रामानुजन मैथ क्लब , गुजरात वर्तमान में अपने राज्य तथा देश में महत्वपूर्ण विज्ञान संचार में अहम भूमिका निभा रहे है, साथ दोनों 28 फरवरी 2018 को gold Category से सम्मानित किया जा चुके है।
दोनों के सामान विचारधारा एवम विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों के विकाश हेतु दोनों के सामान प्रयास से 9 अगस्त 2018 को Math Skill Development कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जो पूर्णतः निशुल्क है,और कोई भी भाग ले सकता है।पहली बार ऐसा कार्यक्रम रंका (गढ़वा )में साथ ही निःशुल्क किया जा रहा है।
स्थान -R.K.+2 High school,Ranka
दिनांक- 9 अगस्त 2018 (10बजे)
शुल्क- निःशुल्क
प्रतिभागिता से लाभ- 1.इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है, सिर्फ मुफ्त नामांकन जरुरी है।
2.इस कार्यक्रम के लिए देश के गणित के बहुत बड़े संगठनAll India Ramanujan Maths Club,Gujrat के चेयरमैन स्वयं रंका (गढ़वा),आ रहे है।
3. सभी प्रतिभागी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदानकिया जायेगा।
4. अच्छे छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर मैडल से सम्मानित किया जा रहा है।
5. यह कार्यक्रम गणित अध्यनन में रूचि बढ़ देगी और गणित जो की बोझिल विषय लगता है उससे डर नही लगेगा।
कैसे ले भाग कार्यक्रम में - कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्व सुचना जरूरी है, ताकि प्रतिभागी के नाम पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सके,और कार्यक्रम के लिए सीट की संख्या सिमित 100 है।पहले आओ पहले पाओ किंनीति अपनाई जायेगी।कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए फ़ोन अथवा ईमेल पर कांटेक्ट करे।
संपर्क सूत्र- Alok Kumar Chaudhary {Coordinator, 8292199770, helloalokjee@gmail.com}
किसी असुविधा की स्थिति में निम्न नंबर काम आ सकते है-
Ajit Kumar Pandey {Superior President 7209789805}
Mohit Chaudhary {!Treasure, 7361851268}
Anish Kr Gupta {Resource officer,+917903869794)
Avinash Kumar. {Planning ,+917079702282}
Sourabh Mishra. {Vice president,+919117873814}
Raviranjan Kumar {Vice President,9507292654)}
0 comments:
Post a Comment