Saturday 11 August 2018

गणित कौशल विकास कार्यशाला संपन्न

AIRMC, Alok Kumar Chaudhary, Aryabhatt Science, Aryabhatt Science Club Ranka, Dr.Chandramauli Joshi, All India Ramanujan Maths Club, Gujrat, Math Skill Development Workshop, News in Science, R.K.+2High School Ranka,Garhwa,Jharkhand,DSP Vijay Kumar,1.Govt.Girls Middle School Ranka 2. GOVT. Basics School, Ranka 3.Project Girls High School,Ranka 4.R.K.+2High School Ranka 5.Adarsh Bal Vikas Vidyalaya,Ranka 6.Govt.Middle School ,Ranka 7.Aryabhatt Science Club,Ranka

एकदिवसीय गणित कौशल विकास कार्यशाला संपन्न

आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका एवं ऑल इंडिया रामानुजन क्लब, गुजरात के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 09/08/18 दिन गुरुवार को राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय ,रंका के सभागार में गणित कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का सुभारम्भ रंका पुलिस उपअधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि विज्ञान एवं गणित से ही तरक्की संभव है,तथा उग्रवाद जैसे समस्या पर लगाम लगाया जा सकता है।आर्यभट्ट विज्ञान क्लब के समन्वयक आलोक कुमार चौधरी ने एआइआरएमसी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आर्यभट्ट विज्ञान क्लब  छोटे से जगह में 6 साल से विज्ञान के संचार कर रहा  है ताकि विज्ञान  के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।यह आयोजन गणित में फैले डर को दूर कर इसमें उच्च अध्ययन के लिए छात्र-छात्रों को प्रेरित करने के लिए किया  गया ।वर्कशॉप में गुजरात से चलकर आये हुए ऑल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब गुजरात के चेयरमैन डॉ चंद्रमौलि जोशी के द्वारा गणित के आधुनिक विधियों ,प्रश्नोत्तरी एवं गणित मॉडल बनाने सिखाया गया तथा अच्छे प्रदर्शन वाले छात्रों को मैडल से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा भारती के सचिव सतीश पांडेय द्वारा किया गया,तथा विज्ञ के क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित किया।।क्लब के कोषाध्यक्ष मोहित चौधरी ने बताया कि छात्रों के विकास के लिए ये कार्यक्रम मुफ्त किया गया।रंका के सभी उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मॉडल से सम्मानित कियागया।मौके पर रा.कृ.+2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ संतोष कुमार पांडेय,शिक्षक पंकज कुमार गुप्ताएवम रामचंद्र प्रजापत्ति उपस्थित थे।







Aryabhatt Science

Author & Editor

For Science communication

0 comments:

Post a Comment