Wednesday, 13 May 2020

Isro Yuvika postponed cancelled ? or Postponed || What will happen with ...

Aryabhatt Science

Thursday, 7 May 2020

National Science Gaming Competition 2020: If you have made any mistake in the entry form

Aryabhatt Science
National Science Gaming Competition 2020: If you have made any mistake in the entry form



All participants who have participated in this competition had to get below mail, if you haven't got kindly mail at ascranka@gmail.com with your name and email id.


Dear Participants,

Namaskar!

We thank you very much to be part of our initiative to make this lockdown more scientific by participating in this competition based on the science of nuclear fusion. As we announced that the last date of competition was 3rd May 2020, we started to select bast 50 participants for further process on the base of the score achieved as stated early. But during this, we found that some mistakes made by some participants which are below:

1.       In the game, only medium level have to play, but screenshot submitted by some participants is easy and hard.

2.       In some submitted score screenshot difficulty the level is not written.

3.       Before playing game screen recording is compulsory, so if you only have a screenshot it will not valuable.

4.       Not full information is given in the form.

If you realize that any mistake like above happen by you, by looking your effort to participation  you have an opportunity that again plays medium the level game, record screen and keeps the video to you and submits screenshot and required information till 5th May 2020 up to 09:00 AM using the link- https://forms.gle/pyWCzJwiP9Sc6AbE9

Our transparency policy is important so we will soon ask to top 100 participants to submit their screen recording for further verification. For that stay tuned at https://www.youtube.com/AryabhattScienceInfo & https://www.aryabhattscienceinfo.com.

 The result will come soon after these steps. In the situation of any query feel free to write on ascranka@gmail.com.

--

Thanking You,

Sincerely Yours,

Alok Kumar Chaudhary,

Coordinator

Aryabhatt Science Club, Ranka (VP-JH0009)

Website: https;//www.aryabhattscinceinfo.com

Email: ascranka@gmail.com/

Think Scientifically, Act Scientifically.


Friday, 10 April 2020

How to Apply National Science Gaming Competition 2020 || Natioal Science Gaming Competition

Aryabhatt Science

मुफ्त में भाग ले राष्ट्रीय विज्ञान ऑनलाइन गेम प्रतियोगिता में





LAST DATE OF APPLY EXTENDED TILL 3 RD MAY 

Read in English 

लॉकडाउन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को आम जनों तक पहुंचने के लिए इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर -इंडिया, परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार और विपनेट, विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका 3 मई 2020 तक  राष्ट्रीय ऑनलाइन विज्ञान गेम कम्पटीशन करा रहा है। इसमें सभी उम्र के लोग मुफ्त भाग ले सकेंगे, बशर्ते उनके पास स्मार्टफोन हो जिसमें वे भारत सरकार के कोविड 2019 के सुझाव को मानते हुए घर पर गेम को मोबाइल में इनस्टॉल करके खेल सके। गेम में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले 50 प्रतिभागी को प्रमाण पत्र, पुरस्कार और सदस्यता प्रदान की जायेगी। इस गेम में पारदर्शिता लाने के लिए बहुत सारे कदम भी उठाये जाने है। इस कम्पटीशन को जारी करते हुए क्लब के समन्वयक आलोक कुमार चौधरी ने इटर- इंडिया और विपनेट को धन्यवाद् करते हुए ख़ुशी जताई है कि व्यापक लॉकडाउन में भी उनका क्लब विज्ञान संचार बखूबी कर पायेगा। हालाँकि जिस गेम पर यह कम्पटीशन होने वाली है वह काफी रोचक, वैज्ञानिक धारणा वाला है, जो इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर पर आधारित है, जिसका नाम "ऑपेरशन टोकामक" है।
इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ।
                                             

प्रतियोगिता का नाम- राष्ट्रीय ऑनलाइन विज्ञान गेम प्रतियोगिता 2020
आयोजक:
1. आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका (VP-JH0009), गढ़वा, झारखण्ड
2. विपनेट, VP , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार
3.इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर -इंडिया, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार

दिनाक: 3 मई 2020 तक

स्थान: COVID-19 के दिशानिर्देश को पालन करते हुए अपने समार्टफोन पर अपने घर पर

प्रतिभागिता शुल्क: मुफ्त

योग्यता: कोई भी (उम्र की कोई सीमा नही)

इनाम: 50 उच्च स्कोर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, पुरस्कार, और विज्ञान क्लब की सदस्यता

प्रतिभाग कैसे करें:
1. सबसे पहले https://www.youtube.com/AryabhattScienceInfo  का उपयोग करते हुए इस कम्पटीशन के लिए जारी वीडियो को देख लें, जिससे ये गेम  ही क़्यों, यह गेम किस विज्ञान के प्रोजेक्ट पर आधारित है, जान
सकेंगे। क्योंकि बिना जाने इस गेम में सफलता संभव नही दिखती।
2. दिए गए लिंक से ऑपरेशन टोकामक गेम डाउनलोड कर लें।
3. अब अपने मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन (ON) करके मध्यम लेवल  (Medium level) गेम खेले। गेम खेलने के बाद आये स्कोर का स्क्रीन शॉट ले लें। यहाँ ध्यान देने की जरुरत है कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग इसलिए कराई जा रही है ताकि पूर्ण रूप से यह प्रतियोगिता पारदर्शी हो और निर्णय पूरी तरह सही हो। यह रिकॉर्डिंग सभी संभल कर रखेंगे। सिर्फ टॉप 50 प्रतिभागी जो पुरस्कृत होंगे उन्हें यह वीडियो  क्लब को भेजनी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेते समय सिर्फ स्क्रीन शार्ट भेजनी है।
4. विज्ञान क्लब के वेबसाइट पर दिए ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक जानकारी दें, जिसमे आपका नाम, पता, मोबाइल न., ईमेल, फोटो, और संबद्धता पूछा गया है। यह ध्यान देने की जरुरत है कि नाम और पता बिलकुल सही स्पेलिंग होने चाहिए  जिससे प्रमाण पत्र बनाने और पुरस्कार को भेजने में समस्या न हो। संबद्धता में यहाँ आपका स्कूल, कॉलेज, कंपनी, क्लब, आदि का नाम लिख पाएंगे, या खाली भी छोड़ सकते है।
5. आर्यभट्ट विज्ञान चैनल (https://www.aryabhattscienceinfo.com) से जुड़े रहने है, जिसपर सफल प्रतिभागी बताये जायेंगें।

How to play game




एक विनम्र अनुरोध-
नीचे दिए गए मैसेज को अपने कांटेक्ट के लोगो तक जरूर पहुंचाए ताकि लोग न सिर्फ इस प्रतियोगिता में भाग ले सके बल्कि   इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को भी जान सके जिससे हमें प्रदूषणयुक्त जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो जायेगी, और भविष्य की ऊर्जा प्राप्त होगी जो प्रदूषणमुक्त और हरितप्रिय होगी।

संपर्क : आलोक कुमार चौधरी, समन्वयक, आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका (VP-JH0009)
ईमेल: ascranka@gmail.com
वेबसाइट: https://www.aryabhattscienceinfo.com


नोट: 1. किसी भी वाद की स्थिति में आयोजक का निर्णय मान्य होगा।
2. आयोजक किसी भी समय इस प्रतियोगिता को निरस्त कर सकते है।
3. किसी भी गलत जानकारी की स्थिति में प्रतिभागिता निरस्त होने के लिए प्रतिभागी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Download Brochure - Click here



                                                                      https://youtu.be/CrqW-45uA6M

Thursday, 9 April 2020

National Online Science Gaming Competition 2020

Aryabhatt Science
मुफ्त में भाग ले राष्ट्रीय विज्ञान ऑनलाइन गेम प्रतियोगिता में

               https://youtu.be/dYB8jFraGwA

LAST DATE OF APPLY EXTENDED TILL 3 RD MAY 


Read in English 

लॉकडाउन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को आम जनों तक पहुंचने के लिए इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर -इंडिया, परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार और विपनेट, विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका 3 मई 2020 तक  राष्ट्रीय ऑनलाइन विज्ञान गेम कम्पटीशन करा रहा है। इसमें सभी उम्र के लोग मुफ्त भाग ले सकेंगे, बशर्ते उनके पास स्मार्टफोन हो जिसमें वे भारत सरकार के कोविड 2019 के सुझाव को मानते हुए घर पर गेम को मोबाइल में इनस्टॉल करके खेल सके। गेम में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले 50 लोगो को प्रमाण पत्र, पुरस्कार और सदस्यता प्रदान की जायेगी। इस गेम में पारदर्शिता लाने के लिए बहुत सारे कदम भी उठाये जाने है। इस कम्पटीशन को जारी करते हुए क्लब के समन्वयक आलोक कुमार चौधरी ने इटर- इंडिया और विपनेट को धन्यवाद् करते हुए ख़ुशी जताई है कि व्यापक लॉकडाउन में भी उनका क्लब विज्ञान संचार बखूबी कर पायेगा। हालाँकि जिस गेम पर यह कम्पटीशन होने वाली है वह काफी रोचक, वैज्ञानिक धारणा वाला है, जो इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर पर आधारित है, जिसका नाम "ऑपेरशन टोकामक" है।
इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ।
                                             

प्रतियोगिता का नाम- राष्ट्रीय ऑनलाइन विज्ञान गेम प्रतियोगिता 2020
आयोजक:
1. आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका (VP-JH0009), गढ़वा, झारखण्ड
2. विपनेट, विज्ञानं प्रसार , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार
3.इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर -इंडिया, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार

दिनाक: 3 May 2020 तक

स्थान: COVID-19 के दिशानिर्देश को पालन करते हुए अपने समार्टफोन पर अपने घर पर

प्रतिभागिता शुल्क: मुफ्त

योग्यता: कोई भी (उम्र की कोई सीमा नही)

इनाम: 50 उच्च स्कोर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, पुरस्कार, और विज्ञान क्लब की सदस्यता

प्रतिभाग कैसे करें:
1. सबसे पहले https://www.youtube.com/AryabhattScienceInfo  का उपयोग करते हुए इस कम्पटीशन के लिए जारी वीडियो को देख लें, जिससे ये गेम  ही क़्यों, यह गेम किस विज्ञान के प्रोजेक्ट पर आधारित है, जान
सकेंगे। क्योंकि बिना जाने इस गेम में सफलता संभव नही दिखती।
2. दिए गए लिंक से ऑपरेशन टोकामक गेम डाउनलोड कर लें।

गेम डाउनलोड के लिए लिंक- For Android: Click here
Apple (ios): Click here

3. अब अपने मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन (ON) करके मध्यम लेवल  (Medium level) गेम खेले। गेम खेलने के बाद आये स्कोर का स्क्रीन शॉट ले लें। यहाँ ध्यान देने की जरुरत है कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग इसलिए कराई जा रही है ताकि पूर्ण रूप से यह प्रतियोगिता पारदर्शी हो और निर्णय पूरी तरह सही हो। यह रिकॉर्डिंग सभी संभल कर रखेंगे। सिर्फ टॉप 50 प्रतिभागी जो पुरस्कृत होंगे उन्हें यह वीडियो  क्लब को भेजनी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेते समय सिर्फ स्क्रीन शार्ट भेजनी है।
4. विज्ञान क्लब के वेबसाइट पर दिए ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक जानकारी दें, जिसमे आपका नाम, पता, मोबाइल न., ईमेल, फोटो, और संबद्धता पूछा गया है। यह ध्यान देने की जरुरत है कि नाम और पता बिलकुल सही स्पेलिंग होने चाहिए  जिससे प्रमाण पत्र बनाने और पुरस्कार को भेजने में समस्या न हो। संबद्धता में यहाँ आपका स्कूल, कॉलेज, कंपनी, क्लब, आदि का नाम लिख पाएंगे, या खाली भी छोड़ सकते है।


ऑनलाइन फॉर्म लिंक- https://forms.gle/pyWCzJwiP9Sc6AbE9

5. आर्यभट्ट विज्ञान चैनल (https://www.aryabhattscienceinfo.com) से जुड़े रहने है, जिसपर सफल प्रतिभागी बताये जायेंगें।

गेम डाउनलोड के लिए लिंक- For Android: Click here
Apple (ios): Click here

ऑनलाइन फॉर्म लिंक- https://forms.gle/pyWCzJwiP9Sc6AbE9



How to play game


एक विनम्र अनुरोध-
नीचे दिए गए मैसेज को अपने कांटेक्ट के लोगो तक जरूर पहुंचाए ताकि लोग न सिर्फ इस प्रतियोगिता में भाग ले सके बल्कि   इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को भी जान सके जिससे हमें प्रदूषणयुक्त जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो जायेगी, और भविष्य की ऊर्जा प्राप्त होगी जो प्रदूषणमुक्त और हरितप्रिय होगी।

संपर्क : आलोक कुमार चौधरी, समन्वयक, आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका (VP-JH0009)
ईमेल: ascranka@gmail.com
वेबसाइट: https://www.aryabhattscienceinfo.com


नोट: 1. किसी भी वाद की स्थिति में आयोजक का निर्णय मान्य होगा।
2. आयोजक किसी भी समय इस प्रतियोगिता को निरस्त कर सकते है।
3. किसी भी गलत जानकारी की स्थिति में प्रतिभागिता निरस्त होने के लिए प्रतिभागी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Download Brochure - Click here


Wednesday, 1 April 2020

"लाकडाउन समय में फेशबुक, ह्वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दिव्यांगजन व सकलांग कर रहें एक्सरसाइज

Aryabhatt Science
"लाकडाउन समय में फेशबुक, ह्वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दिव्यांगजन व सकलांग कर रहें एक्सरसाइज"

    "जब कुछ कर गुजरने का जज्बा आप के अंदर हो तो आप घर से भी बहुत कुछ कर सकते है। जी हा इन पंक्तियों को लाक डाउन समय में सिद्ध करते दिख रहे है- इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन, केरल की ओर से प्रस्तावित व राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ दिव्यांगजन संस्थान, देहरादून, उत्तराखंड के कोच नरेश सिंह नयाल, समन्वयक के रूप में कार्य कर रहें मुहम्मद रशद (आई.बी.एफ.एफ.) ने मिलकर दृष्टि बाधित दिव्यांग खिलाडियों, स्पोर्ट्स प्रेमियों को इस लाक डाउन समय में भी शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त, एक्टिव रखने के मंशा से फेशबुक एवं ह्वाट्सएप ग्रुप द्वारा अंतराल दर अंतराल शारीरिक एक्सरसाइज चैलेंज सीजन बनाया है।

जिसे ह्वाट्सएप एवं फेसबुक से जुड़े लोगों को मैसेज भेज सूचित किया जाता है कि कल का क्या चैलेंज है। पहला सीरीज 25 मार्च 2020 को प्रारंभ किया गया था शुरूआती दौर में जिसमें 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया था । अब तक यह चार सीरीज पूर्ण कर चुका है मुहिम जिसमें सुरूआती दौर में केरल, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि के ही प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

    आलोक कुमार सिंह जो उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के संस्थापक व कोच है बताते है की जब हमें इस मुहिम के बारें में पता चला तो हम भी अपने दिव्यांगजन छात्र, छात्राओं, खिलाडियों को प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया साथ ही खुद भी मनोबल बढ़ाने हेतु प्रतिभाग किया।

    नरेश सिंह नयाल बताते है कि चौथें सीरीज ऐतिहासिक रहा जिसमें आस्ट्रीया, वियाना से भी एक अन्तरराष्ट्रीय महिला ने प्रतिभाग किया है। इस सीरीज में सबसे मजेदार बात यह भी है की सबसे कम उम्र की यक्षिका (बालिका) जो मात्र 8 वर्ष की है वही सबसे अधिक उम्र में भी रौशनी नयाल - 40 वर्ष (महिला) है।

    मु० रशद बताते है कि विष्णु अहमदाबाद गुजरात, गम्भीर, विजय, शिवम, यक्षिका (बालिका), संदीप सिंह, माधव नौटियाल, रौशनी नयाल (महिला), सोवेन्द्र, स्नेहा (महिला), चरेन्द्र राणा- उत्तराखंड, सौरभ कोलकाता, विकास शर्मा, सौरभ शर्मा, बृजलाल हिमाचल प्रदेश, आलोक कुमार सिंह, अनुज कुमार पटेल, लखनऊ- उत्तर प्रदेश, इरफान मीर काश्मीर, अनुग्रह कोच्चि केरल, अश्विन कुमार करनाल हरियाणा एवं अनुष्का रतलाम, मध्यप्रदेश,  वेटिना आस्ट्रिया, वियाना आदि से दिव्यांग एवं सकलांग प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है।

    इस मिशन को शुरू करने वाले सुनील जे. मैथ्यू बताते है कि हमारा इरादा है कि इस लाकडाउन समय को भी दिव्यांग खिलाड़ी घर पर रहते हुए एक्सरसाइज, वार्मअप में सदुपयोग करें। इसी लिए इस सीरीज को प्रारम्भ किया गया है। बहुत सारे लोगों ने प्रतिभाग किया है अभी तक और लोगे के संदेश आ रहे है इस सीरीज से जुड़ने हेतु। यह ओपेन सीरीज है सभी का नि:शुल्क स्वागत है। एक दिन पूर्व ही हम ह्वाट्सएप एवं फेशबुक के माध्यम से मैसेज दे देते है की कल के सीरीज का थीम क्या है। थीम के अनुसार प्रतिभागी प्रतिभाग करते है। हमनें नरेश सिंह नयाल के साथ देश के प्रमुख कोच, खिलाडियों को जजेज पैनल में रक्खा है जो प्रत्येक सीरीज के पांच विजेताओं का नाम भी प्रकाशित करते है।

     जो इस मुहिम से जुड़ना चाहते है वे +91 97195 64581, +91 96334 00375 - ह्वाट्सएप पर एक मैसेज भेजकर जुड़ सकते है।

    हमारे प्रतिभागियों के गतिविधियों को जो देखना चाहे वे फेशबुक के https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1487126061445245&id=100004435959773



 यू ट्यूब के https://youtu.be/LdnO9no5rpk इस लिंक पर भी जाकर देख सकतें है।

    आशा व आह्वान है अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़े। लाकडाउन समय तक घर में रहें , फिट, चुस्त, तन्दुरुस्त, स्वस्थ्य, प्रशन्न, एक्टिव रहें।"

#लेखक-
आलोक कुमार सिंह
प्रवक्ता एवं  उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन संस्थापक व कोच,

स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कॉलेज, मोहान रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
📞 9415015864

@प्रकाशक
आलोक चौधरी, संचारक।
Note: Please Send Your Feedback