राष्ट्रीय स्तरीय कलाम क्विज 2020
विज्ञान प्रसार (विपनेट) भारत सरकार से संबंधअब्दुल कलाम नेशनल काउंसिल ऑफ यंग साइंटिस्ट इंडिया (VP-RJ0064) के द्वारा दिनांक 15.10.2020 को राष्ट्रीय स्तरीय कलाम क्विज 2020 का आयोजन करने जा रहा है। इस क्विज को दो श्रेणियों में विभक्त किया गया है। प्रथम सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 तक ओर द्वितीय जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी के माध्यम से आपको गुगल फार्म के द्वारा भाग लेना है नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप इस प्रतियोगिता में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन दिनांक 14.10. 2020 को दोपहर 12:00 बजे तक ओपन रहेगा । दोनों ही श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रतियोगिता का लिंक आपको रजिस्ट्रेशन के उपरांत दिनांक 15.10.2020 को प्रातः 9.30 पर ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा।
957730CCF0
ReplyDeletetakipçi satın al
Youtube Takipçi Hilesi
İG Takipçi
Bayan Takipçi
Güvenilir Takipçi