Tuesday 29 September 2020

Free participation in पानी रे पानी अभियान द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता

पानी रे पानी अभियान, कला प्रतियोगिता, Art Competition. Drawing competition, drawing competition on the environment, environment drawing competiiton,

 पानी रे पानी अभियान द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता 










पानी रे पानी अभियान द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता के नियम

1) इसके दो आयु वर्ग होंगे :

. 5 से 8 वर्ष

. 9 से 14 वर्ष

2) आपको निम्नलिखित विषयों पर ड्राइंग/ पेंटिंग बनानी होगी :

. गांधीजी और पर्यावरण

. पर्यावरण

. पर्यावरण संरक्षण

3) आप उपरोक्त किसी भी एक  Topic में ही भाग ले सकते हैं।

4) आप A4 white paper पर ड्राइंग और पेंटिंग कर सकते हैं।

5) आपको निम्नलिखित तरीकों से अपने ड्राइंग के चित्रों को क्लिक करना होगा :

. पहला फोटो: - आधा खींचा हुआ 

. दूसरl फोटो :- अपने ड्राइंग के साथ एक selfie

. तीसरा फोटो :- आपके ड्राइंग / पेंटिंग की पूरी स्पष्ट तस्वीर

6) आपको 30 सितंबर को सुबह 12 बजे तक छवि भेजनी होगी। इस समय के बाद भेजे गए  सभी चित्र को खारिज कर दिया जाएगा।

7) आप अपनी फोटो दिए गए नम्बर पर भेजें।

_7739117097__

8) प्रतियोगिता  के विजेताओं के नाम 2 अक्टूबर के कार्यक्रम में घोषित किऐ जाऐंगे।

आइए साथ मिलकर गांधी दिवस मनाएं,

अपने बच्चों में पर्यावरण के तरफ रूझान बढा़ऐं।



Aryabhatt Science

Author & Editor

For Science communication

0 comments:

Post a Comment