'Safe Drive, Save Life awareness' program on Saraswati Puja 2019
वर्ष 2019 में आर्यभट्ट विज्ञान क्लब रंका ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष देश में बढ़ते दुर्घटना को देखते हुए पूरे वर्ष दुर्घटना के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत समाज और विज्ञान कार्यक्रम के तहत इस वर्ष सरस्वती पूजा के अवसर पर लोगों को सेफ ड्राइव सेव लाइफ थीम पर पूजा कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें इस | धीम से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के पोस्टर आकृति आदि बनाया गया। इस कार्यक्रम का | विज्ञान फिल्म भी बनाया गया ताकि लोग इसके द्वारा भी जागरूक हो सके।
0 comments:
Post a Comment