Vidyarthi Vigyan Manthan 2018 conducted by Aryabhatt Science Club Ranka (VP-JH0009)
विद्यार्थी विज्ञान मंथन क्विज का हुआ आयोजन
आर्यभट्ट विज्ञान क्लब,रंका द्वारा डिजिटल इंडिया एवम इनोवेट इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवम प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली, विज्ञान प्रसार एवम विज्ञान भारती द्वारा समग्र रूप से ली जाने वाली राष्ट्रस्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन क्विज का आयोजन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में किया गया।सभी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन क्विज में भाग लिया और ।मौके पर कोषाध्यक्ष मोहित चौधरी,मुख्य मार्गदर्शक रामानुज कुमार,संसाधन प्रभारी अनिश कुमार गुप्ता ,आकाश चौधरी आदि माजूद रहे।इस परीक्षा में बहुत अच्छे मार्क लेन वाले विद्यार्थियों को वीज्ञान के क्षेत्र में बहुत आगे बधन के अवसर मिलेंगे जिनमे प्रमुख आर्थिक पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र के अलावा सरकार द्वारा की जाने वाली राज्यस्तरीय एवम राष्ट्रस्तरीय वीज्ञान कैंप में मुफ्त में भाग लेने का अवसर मिलेगा।इसका आयोजन क्लब द्वारा किये जाने पीछे एक अन्य उद्देश्य यह भी है कि बच्चों को स्थानीय स्तर पर सरकारी लाभ देने ताकि बच्चे वीज्ञान के क्षेत्र में बहुत अच्छा कर सके, जबकि अगर यह सेंटर यह नही होने की स्थिति में बहुत दूर जाने की आवश्यकता होती।
0 comments:
Post a Comment